आजमगढ़, जून 17 -- आजमगढ़, संवाददाता। गरीबी उन्मूलन (जीरो पावर्टी) अभियान में चिह्नित किए गए जिले के 179 परिवारों को रहने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिए गए। वहीं, किसान सम्मान निधि के लिए 69 लोगों के नाम का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। जरूरत मंद 180 परिवारों को शौचालय का भी लाभ मिलेगा। जीरो पावर्टी योजना के तहत जिले में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार के सत्यापन के लिए शासन स्तर से 5 जून तक समय निर्धारित किया गया था। जिस पर जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान देने के लिए कुल 183 परिवारों को चिह्नित किया है। चिह्नित परिवारों में सत्यापन के बाद 179 परिवारों को पीएमवाई योजना से लाभान्वित करने के लिए सीडीओ की ओर से स्वीकृति प्रदान की गई। जिस पर जिला ग्राम्य विकास विभाग ने 179 परिवारों को प्रधानमंत्री आवा...