लखीमपुरखीरी, फरवरी 28 -- जिले में करीब 29 हजार परिवार जीरो पावर्टी में चिह्नित किए गए हैं। सर्वे के बाद आंकड़ा तैयार है। अब इनको सरकारी योजनाओं से जोड़ने की तैयारी चल रही है। इनमें भूमिहीन के अलावा राशन कार्ड, पक्का आवास आदि दिया जा सकता है। वीडियोकान्फ्रेंशिंग के जरिए शुक्रवार को प्रमुख सचिव ने इस पर चर्चा की। वहीं सीडीओ अभिषेक कुमार ने विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि जीरो पॉवर्टी में जो परिवार चिन्हित किये गए हैं उनको सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। जिनके पास आवास नहीं हैं उनको आवास देने के लिए एक बार फिर सत्यापन किया जाएगा। परियोजना निदेशक एसएन चौरसिया ने बताया कि सभी बीडीओ को सत्यापन के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। जीरो पावर्टी में रहने वाले परिवारों में जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं उनके राशन कार्ड बनाए जाएंगे। इसको लेकर ड...