कुशीनगर, नवम्बर 7 -- कुशीनगर। जिले के निर्धनतम परिवारों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए जीरो पावर्टी अभियान तेज कर दिया गया है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय ने बताया कि प्रत्येक ग्राम से अत्यंत निर्धन परिवारों की पहचान की गई है। इनमें 18 से 60 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे लोग जो मिट्टी का काम, मनरेगा, मकान निर्माण सहित किसी भी तरह के श्रम कार्य से जुड़े हैं, उनका श्रमिक पंजीकरण कराया जाना है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के बाद लाभार्थियों को कई तरह की सहायता मिलेगी। संतान जन्म पर 20 हजार रुपये (बालक) और 25 हजार रुपये (बालिका) का अनुदान, पुत्री विवाह पर 65 हजार रुपये, शिक्षा प्रोत्साहन के लिए 24 हजार रुपये तक की छात्रवृत्ति, आवासीय विद्यालय में नि:शुल्क अध्ययन की सुविधा उपलब्ध होगी। पंजीकृत श्रमिक की सामान्य मृत्यु पर 2 लाख 25 हजार ...