लखनऊ, फरवरी 7 -- -सीडी रेशियो बढ़ाने के लिये बनाये बेहतर कार्य योजना -जिलों के सीडी रेशियो बढ़ाने में रुचि न लेने वाले अधिकारियों को दी जाएगी चेतावनी लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि जीरो पावर्टी अभियान के तहत चिन्हित परिवारों में 11.10 लाख के पास घर नहीं हैं। इन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे में शीर्ष प्राथमिकता पर शामिल किया जाए। राशन कार्ड, पीएम जन आरोग्य योजना, पीएम किसान सम्मान निधि जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ न पाने वाले परिवारों को वरीयता पर लाभान्वित कराया जाए। उन्होंने जिलों के सीडी रेशियो बढ़ाने में रुचि न लेने वाले अधिकारियों को चेतावनी पत्र जारी करने के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने शुक्रवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को यह निर्देश दिए। जीर...