नई दिल्ली, जनवरी 30 -- महाकुंभ के जोश चरम पर है। डुबकियों का दौर जारी है। इनके साथ ही ऐसी अनोखी कहानियों का सिलसिला भी जारी है, जिनका महाकुंभ मंच बन रहा है। ताजा मामला एक ऐसे शख्स से जुड़ा हुआ है, जो अपनी प्रेमिका के कहने पर महाकुंभ पहुंचा और जमकर रुपया कमाया। वह खुलकर श्रेय भी अपनी प्रेमिका को दे रहा है। Instagram पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नीली रंग की जैकेट पहने एक शख्स महाकुंभ में अपने व्यापार का अनुभव बता रहा है। यूजर पूछते हैं, 'भैया यहां दातून बेचते हैं आप।' तो इसपर युवक जवाब देता है, 'हां भैया नीम का दातुन बेचते हैं।' वह आगे बताता है, 'भैया 30 से 40 हजार रुपये कमा चुके हैं आज पांचवा दिन है हमारा। कभी-कभी रात में 9-10 हजार या 6 हजार 5 हजार भी हो जाता है। जितना दौड़ भाग करेंगे, उतना कमाएंगे।' युवक ने आगे बताया, 'भैया हमारी ...