उरई, नवम्बर 23 -- उरई। टीकाकरण में छूट गए ड्रॉप आउट बच्चों, जीरो डोज और लेफ्ट आउट बच्चों को शत प्रतिशत टीकाकरण में सभी अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएं। ग्राम प्रधान और सभासदों को प्रशिक्षण देकर टीकाकरण स्थल पर टीम की मौजूदगी के साथ ज्यादा से ज्यादा बच्चों के टीकाकरण पर जोर दिया। सीएमओ कार्यालय स्थित अचल प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में यूनिसेफ ऑफ इंडिया के द्वारा वेब और जीरो डोज संबंधी कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके भिटौरिया, यूनिसेफ के डीएचसी साजिद, ज्योति तिवारी, पंकज वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, प्रेम प्रताप सिंह के साथ उरई शहर के सभासद सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। जो लोग टीकाकरण को मना करते हैं उनके संबंध में ग्राम प्रधान और सभासद को कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण देते हुए बताया गया कि टीकाकर...