साहिबगंज, अगस्त 26 -- साहिबगंज। स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लेकर सोमवार को संयुक्त स्वास्थ्य भवन सभगार में सहिया के साथ बैठक हुई। बैठक में मुख्यरूप से सीएस डॉ. रामदेव पासवान व अजय कुमार युनिसेफ के रिजनल कॉ-ओडिनेटर उपस्थित थे। बैठक में मुख्यरूप से जीरो डोज, पीएमएसवाई के तहत हर महीने की नौ तारीख को डॉक्टरों से गर्भवती महिलाओं की जांच कराने,सहिया एप व पारिवारिक सर्वे पर चर्चा हुई। बैठक में जीरो डोज कार्यक्रम के तहत जन्म के बाद जीवन रक्षक टीका कोई भी खुराक नहीं मिला है। वैसे बच्चों को डोर-टू-डोर सर्वे कर चिह्नित करने के साथ नियमित टीकाकरण के सभी जीवर रक्षक खुराक दिलाना है। दरअसल, एक बच्चे को जीरो डोज वाला तब माना जाता है। जब उसने डिप्थीरिया, टेटनस व डीटीपी वैक्सीन का पहली खुराक तक नहीं लिया हो। वहीं पीएमएसवाई योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को हर म...