उरई, जनवरी 19 -- उरई। गावी ज़ीरो डोज़ कार्यक्रम के अंतर्गत फ्रंटलाइन वर्कर्स की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सीएमओ कार्यालय के छात्रावास में संपन्न हुआ। यहां ज़ीरो डोज़ बच्चों की पहचान, टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को सत्र स्थल तक लाने की रणनीति तैयार करते हुए सभी को प्रशिक्षित किया। गावी ज़ीरो डोज़ कार्यक्रम के अंतर्गत फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण में सीमा, मधुलता, संगीता, मंजूषा सहित कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा एकता पटेल, महिमा चक्रवर्ती, प्रियंका पाल एएनएम, निशा, सुनीता, पूनम सहित अनेक आशा कार्यकर्ता शामिल रहीं।प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंकज वर्मा, विमल एवं संजीव अर्बन कोऑर्डिनेटर ने प्रशिक्षक के रूप मे...