महाराजगंज, फरवरी 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर सभागार में टीकाकरण को लेकर कार्यशाला हुई। ट्रेनर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह ने टीकाकरण के महत्व और जीरो डोज टीकाकरण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समय-समय पर टीकाकरण होने से बच्चा कई जानलेवा बीमारी से सुरक्षित हो जाते हैं। ऐसे में एएनएम नियत तिथि पर बच्चों को टीकाकरण करने का कार्य करें। उन्होंने जीरो डोजर बच्चा के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में ट्रेनर सूर्य प्रकाश, पूजा, यूनिसेफ की रिमझीम कसौधन, एएनएम अनुराधा सिंह, दिव्या पटेल, रेखा, पूनम, आशा सविता पासवान, संजू, सुनीता, गीता, उमा और अनीता शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...