दरभंगा, दिसम्बर 20 -- केवटी। स्थानीय सीएचसी में शुक्रवार को जीरो डोज इंप्लीमेंटेशन प्लान के बारे में समुदायिक भागीदारी बढ़ाने को लेकर पंचायती राज सदस्यों एवं गणमान्य लोगों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बीडीओ चन्द्र मोहन पासवान तथा चिकित्सा प्रभारी डॉ निर्मल कुमार लाल ने की। इस मौके पर वाधवानी के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर वरूमेश मिश्रा एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पिंकी कुमारी थे। कार्यशाला में जीरो डोज चाइल्ड के संबंध में बताया गया। जिन्हें बचपन में लगने वाले किसी भी नियमित टीके की एक भी खुराक नहीं मिली है, खासकर डिप्थीरिया, टेटनस और काली खांसी (डीटीपी) के टीके की पहली खुराक भी नहीं मिली हो और वे टीकाकरण सेवाओं से पूरी तरह वंचित रह गए हों उसे गंभीर बीमारियों से बचाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ के अनुसार, एक बच्चा 'ज...