धनबाद, दिसम्बर 1 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। आईआईटी आईएसएम के 2026 बैच के छात्र-छात्राओं के लिए कैंपस प्लेसमेंट की रविवार की आधी रात 12 बजे से शुरुआत हो गई। जैसे ही घड़ी में 12 बजे कैंपस का माहौल उत्साह, रोमांच और उम्मीदों से भर उठा। कैरियर डेवलपमेंट सेंटर (सीडीसी) के बाहर छात्र-छात्राओं की भीड़ लग गई। इससे पूर्व हाथों में फाइल, बायोडाटा और चेहरे पर सपनों की चमक लिए छात्र-छात्रा रात 10 बजे से ही कैरियर डेवलपमेंट सेंटर की ओर बढ़ने लगे। जीरो-डे में 50 से अधिक कंपनियां ऑफलाइन/ ऑनलाइन कैंपस करेंगी। पहले ही दिन दर्जनों नामी-गिरामी कंपनियां कैंपस में पहुंचीं। इन्हें जीरो-डे स्लॉट दिया गया था। आईआईटी में परंपरागत रूप से एक दिसंबर से प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू होती है। इससे पहले की रात 12 बजे को जीरो-डे कहा जाता है, जिसमें देश-विदेश की बड़ी कंपनिया...