मोतिहारी, फरवरी 1 -- गोविंदगंज। अरेराज अनुमंडल कृषि कार्यालय के सभागार में खुदरा उर्वरक विक्रेताओं की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई। बैठक में अरेराज, संग्रामपुर, पहाड़पुर व हरसिद्धि प्रखंड के सभी उर्वरक विक्रेता भाग लिए।अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संतन कुमार ने उपस्थित उर्वरक विक्रेताओं को जीरो टॉलनेंस नीति का अनुपालन करते हुए निर्धारित मूल्य पर उर्वरक बिक्री करने का निर्देश दिया। साथ ही उर्वरक बिक्री से संबंधित पंजी संधारण करने लिए दिशा निर्देश दिया। बगैर अनुज्ञप्ति के कीटनाशी दवा बेचने वाले दुकानदारों पर करवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसान को उर्वरक देने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने विक्रेताओं को भंडार व बिक्री पंजी संधारण से संबंधित जानकारी दिया। बैठक में उर्वरक विक्रे...