बक्सर, जनवरी 3 -- पेज-04 के लिए नावानगर, एक संवाददाता। केसठ प्रखंड के रामपुर गांव में शनिवार को आत्मा की देखरेख में किसान पाठशाला का आयोजन हुआ। किसान पाठशाला में उपस्थित किसानों को सहायक तकनीकी प्रबंधक अंकुश राज एवं प्रफुल कुमार ने बताया कि जीरो टिलेज से गेहूं की बुआई करने से कम लागत में अधिक उत्पादन होगा, जिससे किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा। गेहूं की फसल में पानी की कमी व असंतुलित यूरिया के प्रयोग करने से कीटों का प्रकोप पर विस्तार से चर्चा किया गया। साथ ही किसानों को साग-सब्जी की खेती करने और सब्जी उत्पादन को लेकर जानकारी दी गई, ताकि किसानों का लाभ बढ़े। उन्होंने कहा कि सब्जी की खेती किसानों के लिए फायदेमंद है, और इससे नगद राशि प्राप्त हो जाती है। इस दौरान किसानों को प्रशिक्षण, परिभ्रमण, फॉर्मर रजिस्ट्रेशन तथा बिहार एप्लिकेशन के बारे में...