सीवान, दिसम्बर 15 -- बड़हरिया। कृषि विभाग के द्वारा किसानों को बेहतर खेती करने का नए नए गुर और नए तकनीकी से खेती करने का गुर सीखकर किसान लगत कम पैदावार अधिक करने के तरीके अपना रहे हैं। जिसके अंतर्गत प्रखंड के बड़हरिया पंचायत के खानपुर गांव में गठित खानपुर महिला खाद्य सुरक्षा समूह में पौधा संरक्षण जैविक प्रत्यक्षण का बुआई मनोज कुमार प्रखंड कृषि पदाधिकारी और सतीश सिंह सहायक तकनीकी प्रबंधक की उपस्थिति में जीरोटिलेज मशीन से धान कटे खेत में बिना जुताई किए खेत में गेहूं की बुआई कराई गई। खानपुर के किसान राजनारायण प्रसाद के धान के कटे खेत में गेहूं की बुआई की गई। एटीएम सतीश सिंह ने बताया कि एक एकड़ के लिए पौधा संरक्षण जैविक प्रत्यक्षण अनीता देवी को दिया गया है। जिसकी आज बुआई जीरोटिलेज मशीन से किया गया। बीएओ मनोज कुमार द्वारा जीरोटिलेज मशीन से बुआ...