रांची, फरवरी 25 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मंगलवार को रांची के एक होटल में जीरो कार्बन एमिशन पहल पर कार्यशाला की। यह कार्यशाला जलवायु समाधानों में उद्योगों और ग्रामीणों की परस्पर भागीदारी को मजबूत करने के लिए सागवान पौधरोपण आधारित कार्बन मुक्त प्रयासों को धरातल पर उतारने के लिए की गई। उद्घाटन बोर्ड के अध्यक्ष शशिकर सामंता ने किया। उन्होंने कहा कि सागवान वृक्षारोपण में निवेश करके उद्योग न केवल अपने पर्यावरणीय जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे, बल्कि भारत के व्यापक जलवायु लक्ष्यों में भी योगदान दे सकते हैं। यह सह-स्वामित्व मॉडल ग्रामीण आजीविका को मजबूत करेगा और झारखंड को कार्बन न्यूनीकरण प्रयासों में अग्रणी बनाएगा। वक्ता के रूप में सिद्धा के हेमंत कुमार और ज्योति यूनाइटेड एनर्जी एंड क्लाइमेंट सॉल्यूशंस के नि...