गोरखपुर, मार्च 4 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददातामहानगर में हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने पहल शुरू की है। जिले के एक होटल समूह के साथ आईएमए ने पौधरोपण अभियान शुरू किया है। आईएमए सचिव डॉ. अमित मिश्रा ने बताया कि इसे नेट जीरो पहल का नाम दिया गया है। यह अभियान महानगर को हरित और स्वच्छ शहर बनाने में मदद करेगी। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक संसाधनों पर सभी का समान अधिकार है। हम सभी को पर्यावरण की सुरक्षा का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर के महापौर डॉ. मगलेश, आईएमए अध्यक्ष डॉ. स्मित जायसवाल, उपाध्यक्ष डॉ. संजीव, डॉ. संतोष शंकर रे, सह सचिव डॉ भारतेन्द्र जैन, ऑडिटर डॉ. अजय शुक्ला, डॉ. अभिनीत बाजपेयी, डॉ. नरेश अग्रवाल, डॉ. जेपी जायसवाल, डॉ. नदीम अरशद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...