रांची, जुलाई 26 -- रांची, संवाददाता। झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने शनिवार को ग्रीन ट्रैक पोर्टल लांच किया। इस पोर्टल से जीरो कार्बन उर्त्सजन लक्ष्य को हासिल किया जाएगा। साथ ही ग्रामीण इलाकों में लगाए गए पौधों और पेड़ों की जियो टैगिंग की जाएगी, जो पोर्टल से जुड़े रहेंगे। ग्रीन ट्रैक ऑनलाइन आधारित ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर है, जिसके माध्यम से सभी पेड़ों को जिओ टैग व उन्हें विशिष्ट पहचान संख्या भी दी जाएगी। इसके बाद पेड़ों पर लगातार नजर भी रखी जाएगी। पोर्टल के माध्यम से सभी उद्योग रजिस्ट्रेशन के लिए ग्रामीण इलाके के लोगों को पौधा भी उपलब्ध करा सकते हैं। लगाए गए पौधों की बोर्ड आसानी व पारदर्शी तरीके से ट्रैकिंग व कार्बन क्रेडिट की गणना भी कर सकेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जेएसपीसीबी के चेयरमैन शशिकर सामंता ने कहा कि पौधरोपण की यह पहल शहरी...