मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर के जीरोमाइल में ऑटो और दुकानदारों के स्थायी कब्जे के खिलाफ रविवार को तीसरे दिन अभियान चला। पुलिस ने सड़क पर ऑटो के दोबारा कब्जे की कोशिश पर सख्त रवैया अपनाया। इसके बाद अवैध स्टैंड संचालन से जुड़े लोगों ने साजिश रचकर सड़क जाम कर दिया। इस दौरान कई राहगीरों के साथ बदसलूकी भी की गई। इसके बाद रंग में आयी पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सड़क जाम करने वालों को खदेड़ दिया। पुलिस अब वीडियो से सड़क जाम करने वालों को चिन्हित कर एफआईआर की कवायद कर रही है। जीरोमाइल में सड़क पर अवैध कब्जे के कारण 500 मीटर की दूरी तय करने में एक घंटे से अधिक समय लग रहा है। यहां जाम में कई बार एम्बुलेंस में ही गंभीर मरीज की मौत हो चुकी है। एसकेएमसीएच में ड्यूटी के लिए जाने वाले चिकित्सक भी हर दिन फंसते हैं। अवैध कब्जा करन...