भागलपुर, फरवरी 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता गुरुवार की देर शाम आठ बजे जीरोमाइल बस स्टैंड पर खड़ी बस में अचानक आग लग गई। बस में आग की लपटें देख स्टैंड में अफरातफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की पर उन्हें सफलता नहीं मिली। पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद फायर ब्रिगेड के पदाधिकारी को कॉल किया गया। दमकल के तीन वाहनों को मौके पर बुलाया गया। रात पौने नौ बजे आग पर काबू पा लिया गया। उस बस के आस-पास अन्य बसें भी लगी थीं। आग पर जल्दी काबू पा लेने से बड़ी घटना को टाल दिया गया। अन्य वाहनों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। औद्योगिक प्रक्षेत्र के थानेदार इंस्पेक्टर मुरलीधर साह ने कहा कि बस किसकी है यह पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि बस का चालक और कंडक्टर वहां नहीं था। बस अंदर से लॉक थी। आग कैसे लगी यह भी पता नहीं चल स...