भागलपुर, जुलाई 28 -- सबौर में रविवार को पुलिस प्रशासन के निर्देश पर डाक बम कांवरियों की सुविधा के लिए भारी वाहनों के आवागमन पर पूर्ण रोक लगाई गई। इससे जीरोमाइल से बाईपास थाना सबौर, फरका और हनुमान मंदिर तक भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिसके कारण बाईपास सड़क और एनएच 80 पर कई जगह रुक-रुक कर जाम की स्थिति बनी। कुशवाहा चौक के पास एक घंटे तक जाम रहा, जिसे पुलिस ने हटाया। बाबूपुर, इंजीनियरिंग कॉलेज सहित अन्य जगहों पर भी जाम लगा। कांवरियों की भीड़ और वन-वे ट्रैफिक के बीच वाहन जाम में फंस गए, हालांकि शाम तक स्थिति सामान्य हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...