मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव में जीत का जश्न मनाने के लिए फूल विक्रेताओं ने भरपूर तैयारी की है। सभी विक्रेताओं ने एक दिन पहले ही फूलों का स्टॉक कर लिया है। गुरुवार की सुबह ही अधिकांश फूल विक्रेतओं ने अपनी दुकान में फूल का भंडारण कर लिया है। इमलीचट्टी में सुबह-सुबह हावड़ा रक्सौल ट्रेन के अलावा निजी ट्रक से भी फूल मंगाया गया है। इमलीचट्टी के थोक विक्रेता संतोष कुमार मालाकार ने बताया कि आर्डर दो दिन पूर्व से ही मिल रही थी। गुरुवार की सुबह मंडी में फूल आते ही खुदरा व्यपारियों की भीड़ उमड़ पड़ी। आठ बजे तक मंडी खाली हो चुकी थी। बताया कि सुबह में 50 से अधिक जीरोमाइल से अहियापुर बाजार समिति तक फूल मालाओं की दुकान सजेगी। कहा कि इसके अलावा मेरे यहां 12 से अधिक सौ-सौ किलो का फूल माला का ऑडर आया है। जबकि ...