मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जीरोमाइल गोलंबर पर 70 रुपये रंगदारी नहीं देने पर दबंगों द्वारा उनकी दुकानें हटा दी जाती हैं, जो दुकानदार रंगदारी देते हैं, उनकी दुकानें सड़क पर लगवाई जाती है। रंगदारी को लेकर एक फल दुकानदार ने अहियापुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। नाजिरपुर मोहल्ला के विक्रम कुमार जीरोमाइल चौक पर सुधा डेयरी के पास ठेला लगाकर फल बेचता है। उसने पुलिस को बताया कि स्थानीय दबंग राजीव कुमार जीरोमाइल में सभी फल दुकानदारों से सड़क पर ठेला लगाने के लिए 70 रुपये की वसूली करता है। प्रतिदिन 70 रुपये देने पर ही दुकान लगने देता है, जो उसे रुपये नहीं देता है, उसकी दुकानें हटा दी जाती हैं। 11 सितंबर को रुपये नहीं देने पर मारपीट की गई। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर राजीव की गिरफ्तारी के लिए छ...