भागलपुर, अक्टूबर 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र में गोपालपुर पुल के पास शनिवार की देर शाम पिकअप चालक से हुई लूटपाट मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। कटिहार के फलका के रहने वाले मनीष कुमार ने केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करने पहुंची पर उनकी पहचान नहीं हो सकी। चालक से आठ हजार रुपये नगद, सोने की चेन और मोबाइल सहित अन्य सामान लूट लिया। लूटपाट का विरोध करने पर हथियार से लैस बदमाशों ने चालक के साथ मारपीट की थी। पीड़ित चालक ने पुलिस को बताया था कि बाइक सवार दो बदमाश ने उसके वाहन को ओवरटेक कर रोक लिया। वाहन के रुकते ही हथियार के बल पर बदमाश ने चालक को वाहन से नीचे उतार लिया। उसके बाद लूटपाट करने लगे। चालक ने विरोध किया तो हथियार के बट से उसपर हमला किया और गो...