भागलपुर, मई 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जीरोमाइल सबौर रोड में ज्योति विहार कॉलोनी के पास बुधवार को ऑटो पलटने से छात्र सहित तीन लोग जख्मी हो गए। सबौर से तिलकामांझी आने के दौरान ऑटो पलट गया। घटना की सूचना मिलने पर औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जख्मी होने वाला छात्र गुलामनबी उर्फ अमजद फतेहपुर चौका का रहने वाला है जबकि मजदूरी के लिए जा रहा जीतन रजंदीपुर का रहने वाला है। उनके साथ जख्मी हुए तीसरे व्यक्ति को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी ने बताया कि संतुलन बिगड़ने की वजह से ऑटो पलटा। वे ऑटो के नीचे दब गए जबकि अन्य यात्री दूर जाकर गिर पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...