मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जीरोमाइल चौक के पास ई-रिक्शा चालक से अवैध वसूली करते अहियापुर पुलिस ने एक और व्यक्ति को पकड़ कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। एक सप्ताह पूर्व भी पुलिस ने दो लोगों को जेल भेजा था। वहीं 23 लोगों पर इस मामले में एफआईआर दर्ज कर करवाई कर रही है। अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया शनिवार को सूचना मिली कि जीरोमाइल चौक के पास कुछ दबंग ई-रिक्शा चालक से रंगदारी वसूल रहे हैं। तुरंत दरोगा दिनेश कुमार को भेज कर मामले की जांच कराया तो जीरोमाइल चौक के पास अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर, बैंकर्स कॉलोनी निवासी सुनील महतो रंगदारी वसूलते पकड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...