मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जीरोमाइल गोलंबर के चारों ओर सड़क पर कब्जा करके चलाए जा रहे अवैध स्टैंड पर शुक्रवार को एसएसपी सुशील कुमार ने छापेमारी की। बड़ी संख्या में पुलिस टीम के साथ पहुंचे एसएसपी ने स्टैंड के माफियाओं को खदेड़वाया। जवानों ने स्टैंड संचालन से जुड़े स्थानीय दबंग लक्ष्मी राय और पप्पू गुप्ता को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया। इस क्रम में 35 ऑटो को जब्त कर चालान काटा गया। अवैध वसूली के दम पर बीच सड़क पर चलाए जा रहे अवैध स्टैंड के खिलाफ अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने एफआईआर दर्ज की है। इसमें लक्ष्मी राय व पप्पू गुप्ता के अलावा चार नामजद और दर्जन भर अज्ञात दबंगों को आरोपित बनाया है। जीरोमाइल गोलंबर पर लगे सीसीटीवी से अवैध स्टैंड संचालकों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि इन...