भागलपुर, जून 19 -- सबौर संवाददाता। जीरोमाइल थाना के समीप बुधवार को सबौर सीओ ने जेसीबी से अतिक्रमण को हटवाया। अतिक्रमण को लेकर डीएम के जनता दरबार में शिकायत की गई थी। पुलिस और अन्य प्राधिकारी की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। सबौर सीओ सौरभ कुमार ने कहा कि अतिक्रमण को लेकर डीएम के जनता दरबार में मामला चल रहा था। उसी के आलोक में जीरोमाइल थाना के समीप आसपास और अन्य जगह भी अतिक्रमण किया गया था। कुछ जगह अतिक्रमण को हटाया गया। जहां बचा हुआ है, वहां भी हटवा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...