मुजफ्फरपुर, मई 11 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के पुरानी जीरोमाइल ढाब के पास बूढ़ी गंडक नदी में रविवार दोपहर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची अहियापुर पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी लेने के बाद शव को नदी से निकलवाया। इसके बाद कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि युवक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच होगी। शरीर पर भूरा रंग का चेक शर्ट और जीन्स है। पैर पर जख्म के निशान मिले हैं। इससे हत्या की आशंका जताई गई है। फिलहाल, पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर जानकारी जुटा रही है। वहीं, एक स्थानीय युवक ने पुलिस को बताया कि वह खेत में पानी पटाने के लिए जा रहा था। इसी बीच एक शव नदी में उपलाता दिखा। धीरे-धी...