मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरो माइल चौक के पास गुरुवार को एक अधेड़ अचानक सड़क पर गिर गया और उसकी मौके पर ही उसका मौत हो गई। पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। दोपहर में मृतक की पहचान हुई। वह बोचहा थाना क्षेत्र के एतबार पुर गांव के निवासी राजेश चौधरी के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया राजेश बीमार थे। इलाज करा रहे थे। बीमारी से मौत हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...