मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जीरोमाइल गोलंबर पर शुक्रवार को ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व मे अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने अतिक्रमणकारियों पर कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान चार लोगों को हिरासत मे लिया गया। हालांकि, बाद में चारों को पीआर बॉन्ड पर उन्हें छोड़ दिया। वहीं, दर्जनों दुकानदारों का नाम-पता दर्ज किया। सड़क पर रोक कर सवारी उतारते हुए एक दर्जन ई-रिक्शा के चालकों को जुर्माना किया। थानेदार ने बताया कि सड़क को अतिक्रमण करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। जिस दुकान के आगे ठेला, गुमटी समेत अन्य दुकानें लगेंगी उस दुकान के मालिक भी दोषी होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...