अररिया, मई 16 -- समीप खेत से घास काटकर लौटने के दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन मारा मृतक मजदूर गैयारी पंचायत के सिसौना वार्ड संख्या एक का था रहनेवाला अररिया, निज संवाददाता अररिया बस स्टैंड- जीरोमाइल फोरलेन पर धर्मकांटा के समीप खेत से घास काटकर लौट रहे एक मजदूर की तेज रफ्तार वाहन के धक्के से मौत हो गयी। मृतक मजदूर गैयारी पंचायत के सिसौना वार्ड संख्या एक का रहनेवाला 65 वर्षीय मो जफरुद्दीन था। घटना गुरुवार उस समय घटी जब जफरुद्दीन धर्मकांटा के पास फोरलेन पर कर घर लौट रहा था।घटना के बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई।मिली जानकारी अनुसार जफरुद्दीन हर दिन की तरह सुबह खेत में घास काटने गया था।घास काटकर लौटते समय तेज रफ्तार आ रही एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जफरुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जान...