भागलपुर, सितम्बर 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के दो प्रमुख इलाकों लाजपत पार्क से मोक्षदा स्कूल के पास और मायागंज अस्पताल चौक के पास बनाए गए वेंडिंग जोन और उसमें तैयार किए गए कियॉस्क के बाद अब शहर के दो अलग-अलग इलाकों में भी वेंडिंग जोन कियॉस्क बनाने की योजना पर विचार किया जा रहा है। एक वेंडिंग जोन जीरोमाइल चौक के पास और हवाई अड्डा रोड के किनारे बनाया जाएगा। जहां कियॉस्क के साथ साथ जगह-जगह पर लोगों के बैठने की भी व्यवस्था होगी। इस वेंडिंग जोन के निर्माण के बाद इसे स्ट्रीट फूड विक्रेताओं को दिया जाए या फिर अन्य विक्रेताओं को भी दिया जाएगा इसपर विचार किया जाएगा। इसको लेकर विगत जुलाई माह में हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक में सर्वसम्मति से इस पर निर्णय लिया गया था। वहीं अब एक वेंडिंग जोन जिला स्कूल रोड में रोड के दोनों ही तरफ बनाने को ले...