आरा, सितम्बर 19 -- -स्थानीय लोगों की मांग जल्द होगी पूरी, कीचड़ और जाम का झंझट होगा खत्म -आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान लोगों की इस समस्या को करता रहा है प्रकाशित -हि. असर आरा, एक संवाददाता। शहर से सटे जीरोमाइल के पास लंबे समय से हो रहे जलजमाव से निजात दिलाने को लेकर नाला निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। नाला निर्माण होने से मोड़ के पास मुख्य सड़क पर जलजमाव और जर्जर सड़क के चलते लग रहे जाम से लोगों को राहत मिलेगी। डीएम तनय सुल्तानिया के आदेश पर मोड़ से लेकर नहर तक नाला निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था कर पानी निकासी के लिए कच्चा नाला बना पानी नहर तक पहुंचा दिया गया है। बता दें कि लंबे समय से आरा शहर के दक्षिणी इलाके के लोगों के मुख्य प्रवेश द्वार कहे जाने वाले जीरोमाइल के पास जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने के...