भागलपुर, जुलाई 22 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को कई विभागों के कार्यों की समीक्षा की। जिसमें एनएच 131बी सड़क की दुर्दशा पर न सिर्फ चिंता जताई गयी। बल्कि 48 घंटे के अंदर सड़क को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में मौजूद एनएच के नये कार्यपालक अभियंता साकेत कुमार रोशन को भागलपुर जीरोमाइल से नवगछिया जीरोमाइल तक के सड़क की मरम्मत 48 घंटे के अंदर करने का निर्देश दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी पुल के दोनों ओर लगाने के निर्देश दिए गए। जिला परिवहन पदाधिकारी को कहा गया कि विक्रमशिला सेतु पर लगाए गए कैमरे को कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से सीधे जुड़वाएं। ताकि मॉनिटरिंग में मदद मिले। बैठक में पंचायत सरकार भवन, विद्युत, पीएचईडी विभाग की भी समीक्षा की गई। बड़ी परियोजना के लिए भू-अर्जन की स्थिति स...