आरा, अगस्त 13 -- -पानी जमा होने से कुछ दिन पहले ही बनी सड़क हुई जर्जर, लग रहा जाम -निर्माण कार्य पूरा भी नहीं हुआ कि जर्जर होने लगी जीरोमाइल से धोबीघाट फोरलेन सड़क -बाजार समिति के पास आधी-अधूरी बनी सड़क भी जर्जर, जलजमाव से लोग परेशान आरा, एक संवाददाता। भोजपुर में कथित विभागीय लापरवाही और संवेदकों की मनमानी के चलते बनकर तैयार होने से पहले ही सड़कें जर्जर हो जा रही हैं। शहर के जीरोमाइल के पास आरा-सासाराम मुख्य सड़क के आधा किलोमीटर में पीसीसी ढलाई के साथ नाला निर्माण का कार्य करीब दस महीना पहले से कराया जा रहा है। सड़क की ढलाई तो जैसे-तैसे करा दी गई है, लेकिन कार्य पूरा नहीं हुआ है। वहीं सड़क के दोनों किनारे तेतरिया से जीरोमाइल तक नाला का निर्माण भी कराया जाना है। कार्य धीमी गति से होने और मनमाने ढंग से होने के कारण बरसात का पानी सड़कों और ग...