सहरसा, जनवरी 10 -- सहरसा, नगर संवाददाता। पूर्व मंत्री आलोक रंजन ने भीबी जीरामजी बिल को राम राज्य की भावना और महात्मा गांधी के विचारों के अनुरूप विकसित भारत की ओर निर्णायक कदम, ग्रामीण भारत के सशक्तिकरण, गरीबों की आजीविका की सुरक्षा तथा विकसित भारत 2047 के राष्ट्रीय संकल्प को साकार करने वाला दूरदर्शी एवं ऐतिहासिक विधेयक बताया है। उन्होंने कहा कि राम का नाम आते ही कुछ लोगों को अनावश्यक आपत्ति होती है, जबकि महात्मा गांधी स्वयं राम राज्य की परिकल्पना करते थे।यह बिल उसी भावना के अनुरूप हर गरीब को रोजगार, सम्मान और आत्मनिर्भरता देने के उद्देश्य से लाया गया है।यह विधेयक विशेष रूप से गरीब, जनजाति, पिछड़े वर्ग और ग्रामीण श्रमिकों के लिए रोजगार और आजीविका की ठोस गारंटी प्रदान करता है। योजना के तहत हर ऐसे ग्रामीण परिवार को, जो अकुशल श्रम करने को तैय...