सीतापुर, दिसम्बर 26 -- लहरपुर, संवाददाता। विकास खंड सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुनील वर्मा मौजूद रहे और संचालन सहायक विकास अधिकारी कृषि राजकुमार वर्मा ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने जीरामजी योजना के बारे में किसानों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि यह योजना सरकार का एक क्रांतिकारी कदम है। खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी व योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा ने सभी पंचायत सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष महेश वर्मा, खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र...