लखनऊ, दिसम्बर 21 -- जीरामजी कानून से जुड़े पहलुओं पर रविवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से चर्चा की। बैठक वर्चुल थी, जिसमें उप मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास से जुड़े थे। शिवराज सिंह चौहान ने कानून से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। कानून के उद्देश्य, उसके प्रभावी क्रियान्वयन और इससे संबंधित नीतिगत व प्रशासनिक पहलुओं पर विचार-विमर्श हुआ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जीरामजी कानून से संबंधित प्रावधानों को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू किया जाना आवश्यक है, जिससे आमजन को इसका वास्तविक लाभ मिल सके। केंद्रीय मंत्री ने सभी संबंधित पक्षों के सुझाव सुने और कानून को सशक्त व जनहितकारी बनाने पर बल दिया। बैठक में विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि व संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी वर्चुअल मा...