सीवान, अप्रैल 28 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जीरादेई प्रखंड में जर्जर व दयनीय हालात में मौजूद राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के नए भवन के निर्माण की उम्मीद जगने लगी है। बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम का यहां दौरा इस बात का संकेत माना जा रहा है। बताया गया कि सिविल सर्जन ने एक टीम के साथ मौके का दौरा किया था और इसकी जांच रिपोर्ट डीडीसी को सौंपा है। जांच के बाद बताया गया है कि पूर्व से जीरादेई में स्थापित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय की मौजूदा स्थिति ठीक नहीं है। भवन दयनीय व जर्जर अवस्था में है। भवन में न तो खिड़की है और न ही कोई दरवाजा ही है। हालात यह है कि जर्जर भवनों में स्थानीय लोगों ने पशुओं को बांधते हैं। कुल 31 डिसमिल में मौजूद यह फैला है। कुल मिलाकर राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय का भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है और इसका जीर्णोद्वार स...