सीवान, सितम्बर 9 -- जीरादेई, एक संवाददाता। प्रखंड के राजवंशी देवी उच्च विद्यालय ठेपहां में एनडीए का जीरादेई विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन 11 सितंबर को होगा। कार्यक्रम की सफलता को लेकर जदयू, भाजपा, लोजपा रॉ, हम सेकुलर व रालोमो के जिलाध्यक्षों व विधानसभा के नेताओं व पदाधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण सोमवार को किया। इसके उपरांत समीक्षा बैठक जदयू जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में कार्यकर्ता सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने को लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के शामिल करने पर चर्चा हुई। सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार केदार प्रसाद गुप्ता , जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, अनिल कुमार, डॉ. शाहनवाज अहमद काफी , प्रशांत पंकज व अविनाश कुमार समेत प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति होगी। जिला संगठन प्रभारी प्रमोद...