सीवान, नवम्बर 16 -- मैरवा, एक संवाददाता। जीरादेई से जद यू के नवनिर्वाचित विधायक भीष्म प्रताप सिंह कुशवाहा ने जीत के बाद शनिवार को धन्यवाद यात्रा निकाला। इस दौरान बाजार के व्यवसायियो सहित अन्य लोगो का आभार व्यक्त किया। सांसद विजय लक्ष्मी कुशवाहा, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा भी शामिल रहे।। गुठनी मोड़ से मझौली चौक, मेन रोड, स्टेशन चौक, पुरानी बाजार , नई बाजार के राजेंद्र पार्क पर नुक्कड़ सभा को भी संबोधित किया।राजेन्द्र पार्क पर सांसद और विधायक ने राजेन्द्र प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि यह जीत मोदी और नीतीश की जीत है। उन्होंने विपक्षी पर तंज कसते हुए कहा की कुछ लोग जीरादेई को किला समझ रहे थे। उन्होंने मंच से भाकपा माले के कार्यर्ताओं को जद यू में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। मैरवा को अन...