सीवान, दिसम्बर 2 -- जीरादेई । गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा राजेंद्र प्रसाद के पैतृक गांव जीरादेई के विकास हेतु सोमवार को राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, मुख्य मंत्री, पर्यटन मंत्री, जिला पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र लिखा। ग्रामीणों ने पत्र में उल्लेखित किया गया है कि देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जन्मस्थली होने के बावजूद आज भी आवश्यक सुविधाओं से वंचित है। गांव की जनता व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा निरंतर मांग के बावजूद अब तक कोई संतोषजनक और स्थायी कार्य नहीं हुआ है।पत्र में डॉ. राजेंद्र प्रसाद पार्क मेंमाली, द्वारपाल एवं रखरखाव कर्मी की 365 दिन स्थायी नियुक्ति हो। नियमित साफ-सफाई, प्रकाश, सुरक्षा व हरियाली की व्यवस्था, राजवंशी देवी आयुर्वेदिक औषधालय तत्काल पूर...