सीवान, अप्रैल 11 -- जीरादेई, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के अकोल्हि गांव में बुधबार के दिन पुलिस पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया था। दो पुलिस कर्मी को चोट आई थी। सब इंस्पेक्टर राजीव रौशन ने गुरुवार को लिखित आवेदन देकर अकोल्हि गांव के 11 लोगो के विरुद्ध अलग अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। तथा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस पर हमले के बाद आरोपित गांव छोड़कर फरार है। जबकि पुलिस आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए कुछ जगहों पर छापेमारी कर रही है। विदित हो कि बुधवार के संध्या गश्ती के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर अकोल्हि गांव के कुछ लोगों ने हमला बोल दिया था। जिस से वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया था। दो पुलिस कर्मी को हल्की चोट भी आई थी। ग्रामीणों के द्वारा शराब तस्कर को छुड़ाने के लिए पुलिस बल पर हमला किया ...