सीवान, अगस्त 11 -- जीरादेई, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव स्थित गैस गोदाम के समीप शुक्रवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने रेस्टोरेंट संचालक की गोली मारकर हत्या कर दिया। मृतक की पहचान जिरादेई गांव निवासी विजेंद्र सिंह (45) वर्ष के रूप में हुई है। घटना के बाद मृतक की पत्नी अनीता देवी ने थाने में लिखित आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। उन्होंने लिखित शिकायत देकर कहा है कि उनके पति अपनी बहन को लेने रेपुरा स्थित उनके गांव जा रहे थे। तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे अज्ञात अपराधियों द्वारा उनकी गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक के भाई धर्मेंद्र सिंह के आने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। घटना के बाद जहां परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं थाना क्षेत्र में घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है। थानाअध्यक्ष...