सीवान, जून 16 -- जीरादेई, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रुईया बंगरा गांव में रविवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गई। जब बाप और बेटे को चाकू घोप कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पीड़ित रुईया बंगरा गांव निवासी संजय यादव (48) वर्ष और नितेश यादव (22) वर्ष खून से लथपथ हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के संबंध में पीड़ित परिवार का कहना था कि गांव के ही छोटेलाल गोंड से नाली बहाने को लेकर विवाद चल रहा था। जब सुबह सुबह पानी बहता देख संजय यादव ने इसकी शिकायत किया तो छोटे लाल गोड का घर के लोग आग बबूला हो गए। उसके बाद दोनों गुटों में कहासुनी और तूं तूं , मैं - मैं होने लगी। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई। दोनों तरफ से लाठी डंडे और ईंट पत्थर चलने लगे। विवाद के दौरान ही छोटे लाल गोड के द्वारा संजय यादव को चाकू घोंप कर बुर...