गुड़गांव, जुलाई 6 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय (जीयू) में दाखिले के लिए पिछले साल के मुकाबले इस बार छात्रों को दावेदारी अधिक है। स्नातक की एक सीट पर दाखिले के लिए छह छात्रों की दावेदारी है, जो गत वर्ष के मुकाबले दोगुना है। शनिवार रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन हो सके। स्नातक के दस कोर्स में 450 सीटों के लिए करीब 2700 आवेदन आए हैं। इस वर्ष छात्रों का रुझान प्रोफेशनल कोर्सों की ओर अधिक है। जीयू की ओर से पहली मेरिट सूची आठ जुलाई जारी होगी। नौ जुलाई को छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन होगा और छात्र दस जुलाई तक फीस जमा कर सकेंगे। विश्वविद्यालय में पहली मेरिट सूची जारी करने की तैयारी हो रही है। जीयू प्रवक्ता कपिल ने कहा कि पहली मेरिट सूची में शामिल छात्रों को दाखिले के लिए दस जुलाई को फीस जमा कर सकेंगे। 11 जुलाई को दूसरी मेरिट सूची जारी की...