गुड़गांव, जून 20 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम विश्वविद्यालय (जीयू) ने स्नातक (यूजी) के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर पांच जुलाई कर दी गई है। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 20 जून निर्धारित की गई थी। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों की मांग पर स्नातक के 10 पाठ्यक्रमों की 430 सीटों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई है। नए शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के तहत, इच्छुक छात्र अब गुरुग्राम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.gurugramuniversity.ac.in पर जाकर पांच जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए वेबसाइट पर विस्तृत सूचना विवरणिका उपलब्ध है। किसी भी तकनीकी समस्या के लिए छात्र helpdesk@gurugramuniversity.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं, जहां उनकी समस्याओं का समाधा...