गुड़गांव, नवम्बर 12 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय (जीयू) में तीन दिवसीय युवा महोत्सव बुधवार से शुरू हो रहा है। इसमें जीयू से संबद्ध 60 कॉलेजों के 250 अधिक छात्र-छात्राओं की टीमें 45 से अधिक विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन करते नजर आएंगे। महोत्सव के लिए पांच मंच तैयार किए गए हैं। यहां पर शंखनाद-6 के सितारों की चमक-युवाओं की प्रतिभा से रूबरू करने के लिए कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। 12 से 14 नवंबर तक युवा महोत्सव शंखनाद-6 को लेकर गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. संजय कौशिक ने बताया कि यह महोत्सव प्रदेश के युवाओं की प्रतिभा, ऊर्जा और रचनात्मकता का उत्सव होगा। इस तीन दिवसीय आयोजन में 60 से अधिक कॉलेजों की टीमें 45 विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। विश्वविद्यालय परिसर उत्साह, कला, संगीत और संस्कृति...