गुड़गांव, जून 3 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-87 के कांकरोला गांव में गुरुग्राम विश्वविद्यालय (जीयू) के नए परिसर में नए सत्र से कक्षाएं नहीं सकेंगी। सितंबर 2024 से कई कोर्स कक्षाएं शुरू होने का दावा किया गया था। लेकिन बिल्डिंग निर्माण में देरी के कारण कक्षाएं भी शुरू करने में अभी और समय का इंतजार करना पड़ेगा। जबकि पिछले छह महीने से जीयू में कुलपति से लेकर रजिस्ट्रार पद खाली पड़ा है। चार पाठ्यक्रम कक्षाएं संचालित होते हैं: वर्ष 2014 में जीयू के नए परिसर की घोषणा की थी। घोषणा के चार साल बाद वर्ष 2018 में जीयू परिसर स्थापित करने की समय सीमा तय की गई थी। लेकिन निर्माण में देरी होने के कारण कक्षाएं नहीं लगती थी। अब 32 कमरे बनकर तैयार हो चुके हैं। कुछ कमरे पहले तैयार होने पर गुरुग्राम विश्वविद्यालय की ओर से जनवरी 2024 को कांकरोला गां...