गुड़गांव, अगस्त 13 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय ( जीयू) के मैनेजमेंट एवं कॉमर्स विभाग की ओर से मंगलवार को नव प्रवेशित छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एमबीए ,एमकॉम के छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के समग्र दृष्टिकोण से अवगत कराया कराना। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वल्लन के साथ हुई। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री शंकरानंद ने कहा कि यह ओरिएंटेशन केवल विश्वविद्यालय की जानकारी देने का कार्यक्रम नहीं, बल्कि आपके सपनों को दिशा देने और आपके भीतर छिपी संभावनाओं को जगाने की एक नई शुरुआत है। उन्होंने कहा कि बड़ी सोच ही असंभव को संभव बनाने का पहला कदम है। उन्होंने विद्यार्थियों स...